कुर्ता पहन कर कमल खिला है

July 05 2014


भारत और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों को मधुरता की एक नई बानगी देने के लिए भारत सरकार ऑस्ट्रेलियाई फैशन डिजाइनरों को भी भारत आने का न्यौता दे रही है ताकि वे यहां अपने ब्रांड का विस्तार कर सके। अभी पिछले दिनों भारत स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में आस्टे्रलिया की एक प्रमुख डिजाइनर लेबल ‘एस्टन पीर्यसन’ ने अपना फैशन शो किया। भाजपा व मोदी को रिझाने के लिए इस डिजाइनर द्वय ने अपने सारे कपड़ों को भाजपा के भगवा रंग में रंग दिया और फैशन शो में प्रदर्शित किए जाने वाले कपड़ों को फूलों के प्रिंट से भर दिया, फिर इन डिजाइनर को किसी ने बताया कि भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल का फूल’ है, तो फिर सारे कपड़े नए बने, भगवा रंग पर सजते कमल के फूल। इन डिजाइनर द्वय पामेला एस्टन और लीडिया पीर्यसन ने जिस भारतीय कंपनी के साथ अपना गठजोड़ किया है उसकी मालकिन भी एक गुजराती महिला हैं सुधा पटेल। सबसे खास बात तो यह कि इस डिजाइनर लेबल का पहला भारतीय संस्करण गुजरात के कच्छ के डिजाइनों पर आधारित होगा, क्या खूब कमल भी खिल रहा है और गुजरात भी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!