राहुल-मनमोहन में म्यूजि़कल चेयर का खेल |
December 28 2013 |
कांग्रेस में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा की पटकथा लिखी जा चुकी है, अदाकारों का रिहर्सल जारी है, शायद यही वजह है कि आदर्श घोटाले के नाम पर राहुल जी की आंखों में आंसू आ जाते हैं (स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक) शब्दों के पास और भी इतने काम हैं कि वे माननीय प्रधानमंत्री जी से पीछा छुड़ाते लगते हैं, सो मनमोहन भी एक झटके में कह जाते हैं कि वे संगठन में काम करने को तैयार हैं। यानी आने वाले दिनों में यानी 17 जनवरी के बाद कभी भी कांग्रेस एक बड़े फेरबदल से दो-चार हो सकती है। म्यूजि़कल चेयर का खेल चालू हो सकता है तथा मनमोहन व राहुल एक-दूसरे की कुर्सी यानी जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं। यानी राहुल गांधी देश के नए प्रधानमंत्री और मनमोहन सिंह कांग्रेस के नए उपाध्यक्ष। 17 जनवरी को आहूत कांग्रेस की बैठक में यह अभूतपूर्व ड्रामा देखा जा सकता है जब पार्टी के वरिष्ठï नेतागण राहुल का गुणगान करते उनके नाम का प्रस्ताव करेंगे और पार्टी सर्वसम्मति से राहुल को पीएम बनाने का एलान करेगी, यानी 2014 का आम चुनाव राहुल के प्रधानमंत्रित्व में और उनके नेतृत्व में लड़ा जा सकता है, यानी आने वाले 2014 लोस चुनाव का प्रारूप राहुल बनाम मोदी ही रहने वाला है। |
Feedback |