…और अंत में

October 26 2014


डीओपीटी ने तमाम मंत्रालयों और विभागों को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के आलोक में यह निर्देश दिया था कि वे 2 अक्तूबर को इस अभियान के शुरू होने से पहले की और अब इस अभियान के बाद की अपने-अपने कैंटीन की तस्वीरें मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट करें, जिससे फर्क का पता चल सके। तस्वीरें डली हैं, पर सब की सब 2 अक्तूबर के बाद की हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!