नीतीश निकले चालाक |
November 28 2017 |
जदयू हमेशा से गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारती आई है और एनडीए में होने के बावजूद नीतीश अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चनुाव प्रचार के लिए गुजरात जाते रहे हैं। हालांकि इस दफे भी नीतीष ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदार उतारे हैं,पर इस बार वे वहां चुनाव प्रचार में जाने के लिए उत्सुक नहीं जान पड़ते हैं। वहीं भाजपा चाहती है कि नीतीश गुजरात जाएं और कांग्रेस के खिलाफ कुछ आग उगले, पर चतुर सुजान नीतीश टस से मस नहीं हो रहे हैं, भाजपा को शक है कि नीतीश ने अपना एक दरवाजा अभी भी कांग्रेसी आंगन की ओर खोला हुआ है। वक्त आने पर वे पलट सकते हैं। |
Feedback |