नए लोकपाल की तलाश में केंद्र

January 25 2014


नए लोकपाल की नियुक्ति को लेकर केंद्रनीत मनमोहन सरकार ने कदमताल शुरू कर दिए हैं, आगामी 5 फरवरी से संसद सत्र आहूत है, संभव है कि यह सत्र 22 तक चले, केंद्र सरकार की कोशिश है कि इसी दरम्यान लोकपाल की ज्यूरी तय करने की मीटिंग कर ली जाए। सनद रहे कि जूरी चुनने की इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल रहेंगे। वैसे लोकपाल के दावेदारों में जो नाम प्रमुखता से रेस में बने हुए हैं, वे हैं-सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस सताशिवम, पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर, पूर्व चीफ जस्टिस जस्टिस एस.एच.कपाडिय़ा व जस्टिस डी.के.जैन। चूंकि मौजूदा चीफ जस्टिस सताशिवम ज्यूरी चुनने वाले पैनल में शामिल हैं, सो वे चाहे तो लोकपाल के लिए अपना नाम प्रस्तावित भी कर सकते हैं या चाहें तो नाम वापिस भी ले सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!