तेलांगना पर भाजपा का बदला रुख

February 08 2014


तेलांगना राज्य के गठन को लेकर अब धीरे-धीरे भाजपा भी अपना सुर बदल रही है, कभी अलग तेलंगाना को लेकर भाजपा का रुख नरम हुआ करता था, लेकिन जब से टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव और कांग्रेस के बीच खिचड़ी पकने लगी है, भाजपा का रुख कहीं ज्यादा चौकस हो गया है, क्योंकि अलग तेलांगना राज्य की मांग के अगुआ चंद्रशेखर राव व कांग्रेस में यह डील लगभग बन गई है कि राव अपनी पार्टी टीआरएस का विलय कांग्रेस में कर देंगे यानी तेलांगना फिर से कांग्रेस की हाथों में होगा, यही बात भाजपा को बेहद नागवार गुजर रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!