मुश्किल में बिल

February 08 2014


संसद के मौजूदा सत्र में कोई भी बिल पास होने की उम्मीद नहीं जग रही, राहुल गांधी अपने 6-7 महत्वाकांक्षी विधेयकों को पास कराने की जल्दी में हैं, पर विपक्ष खासकर भाजपा युवराज के मंसूबों पर पानी फेर देना चाहती है, सो न तो तेलांगना बिल के संसद में पास होने की उम्मीद है और न ही दंगा निरोधक बिल के। केवल ‘एप्रोप्रिएशन बिल’ पर विपक्ष झुक सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!