महाराष्ट्र-बिहार में पिछड़ा चेहरा |
August 10 2014 |
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, फड़नवीस के मन में कहीं न कहीं यह आकांक्षा निहित थी कि मोदी उन्हें प्रदेश के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करवाए। मोदी ने उन्हें दो टूक लहजे में समझाया कि ‘मैं स्पष्टवादी हूं और साफ कर देना चाहता हूं कि अपने मन में ऐसी कोई इच्छा ना पालें, वरना निराशा होगी, क्योंकि महाराष्ट्र और बिहार दो ऐसे प्रदेश हैं जहां के जातीय समीकरणों को मद्देनजर रखते हमें किसी पिछड़े चेहरे को ही आगे रखना होगा।’ इस बात की जानकारी जब से बिहार में सुशील मोदी को लगी है वे फूले नहीं समा रहे हैं। पर क्या बिहार में अकेले सुशील मोदी ही भाजपा में पिछड़ों के नेता हैं? |
Feedback |