भाजपा ऑफिस का आधार कनेक्शन

February 26 2018


अपने नए चेहरे-मोहरे से लैस कभी वाजपेयी व अडवानी की पार्टी रह चुकी भाजपा नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने पांच मंजिला नई इमारत में शिफ्ट हो गई है। सनद रहे कि इस नई इमारत का शिलान्यास 18 अगस्त 2016 को ही हुआ था और इतने रिकार्ड टाइम में यह इमारत बनकर भी तैयार हो गई और पिछले ही इतवार को मोदी व शाह की जोड़ी ने भाजपा के नए मुख्यालय के शुभारंभ को हरी झंडी दिखा दी। सबसे खास बात तो यह कि भाजपा के इस नए मुख्यालय में प्रवेश करने वाले हर आगंतुक को बाहर रखे एक रजिस्टर में अपना नाम, पता व फोन नंबर के साथ अपना आधार नंबर भी लिखना होगा। आधार लिंक कराने की एक नई परंपरा की शुरूआत भगवा आगाज़ के साथ हुई है। मोदी व शाह भाजपा का चेहरा-मोहरा बदलने के साथ इसे नए जमाने की नई पार्टी बनाना चाहते हैं, वहीं इसी पार्टी में दकियानूसों की भी कोई कमी नहीं है, जो दावा करते हैं कि चुनावों के ऐन पहले जब जब भाजपा ने राष्ट्र या प्रदेश स्तर पर अपना मुख्यालय बदला है, चुनावों में उसको मुंह की खानी पड़ी है। हाथ कंगन को आरसी क्या, इसी 3 मार्च को नगालैंड, त्रिपुरा व मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं, तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!