ठाकरे और मोदी |
July 05 2015 |
यहां आने-जाने वाली हवाओं में उसके होने की आहटें धुली है, बंद खिड़की-दरवाज़ों पर हवा की यही थपकियां बारंबार उसका ही नाम पुकारती हैं, बस सुनने वाले कान होने चाहिए। जबसे ललित मोदी सुर्खियों के सिरमौर बने हैं, भारत से लंदन जाने वाले नेता गण उनसे मिलने-जुलने से कन्नी काट रहे हैं, पिछले कुछ दिनों में पंकजा मुंडे, राहुल-प्रियंका व राबर्ट वाड्रा, वसुंधरा के पुत्र सांसद दुश्यंत सिंह, स्मृति ईरानी के पति अपने बच्चों के साथ लंदन में थे, पर इनमें से किसी ने भी ललित से मिलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अगर बड़े नेताओं की बात करें तो ललित मोदी से सबसे आखिर में मिलने वालों में षुमार थे षिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रष्मि ठाकरे और पुत्र आदित्य ठाकरे। ठाकरे परिवार ने ललित मोदी के साथ लंदन के मषहूर कोया रेस्टोरेंट में डिनर किया, जो अपने पेरूवियन फूड के लिए मषहूर है। |
Feedback |