…और अंत में |
May 17 2016 |
इन दिनों रॉबर्ट वाड्रा का एक इंटरव्यू खासा सुर्खियों में रहा। सूत्र बताते हैं कि इंटरव्यू के कई धमाकेदार पक्ष को वाड्रा के कहने पर संपादित कर दिया गया है। ऑरिजनल इंटरव्यू की ज़रा एक बानगी तो देखिए, वाड्रा से पूछा जाता है-‘ क्या आप राजनीति में आएंगे?‘ वाड्रा कहते हैं‘-देखेंगे।‘ अगला सवाल-‘क्या आप अमेठी से अगला चुनाव लड़ेंगे? जवाब-‘अमेठी क्या, मैं तो बनारस से भी चुनाव लड़ सकता हूं, और बनारस ही क्यों मैं देश भर में कहीं से भी चुनाव लड़ कर जीत सकता हूं, क्योंकि कांग्रेस के हजारों-लाखों कार्यकर्त्ताओं की भावनाएं मेरे साथ जुड़ी हैं।‘ अगला सवाल-‘आपका हीरो कौन है?‘ जवाब-‘मेरी हीरो, मेरी मां है। रही बात गांधी परिवार की तो उन्होंने कुछ प्रेरणा मुझसे ली है और मैंने थोड़ी बहुत उनसे। |
Feedback |