सुश्री भी अंधेरे में

July 10 2016


फोन तो सुश्री उमा भारती के विभागीय सचिव को भी पीएमओ से गया और सचिव महोदय को पीएमओ ने तलब कर लिया, जहां विभागीय सचिव की पीएम से वन-टू-वन एक लंबी बातचीत हुई। सूत्र बताते हैं कि मोदी की असल चिंता ‘नमामि गंगे’ योजना को लेकर थी, जिसका उन्होंने सचिव के साथ बैठ कर विस्तृत जायजा लिया। इस मुलाकात से फारिग होकर सचिव महोदय जैसे ही मंत्रालय पहुंचे, उनका बेताबी से इंतजार कर रहीं उमा ने उन्हें अपने कमरे में तलब किया और अपने सचिव महोदय से जानना चाहा कि उनकी पीएम से क्या बातें हुई हैं ? पर चतुर सुजान सचिव महोदय ने इस पूरे मामले को गोल-मोल कर दिया, मंत्री साहिबा आखिर तक समझ नहीं पाईं कि आखिर इन दोनों में पीएमओ में क्या बातचीत हुई होगी?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!