सुश्री भी अंधेरे में |
July 10 2016 |
फोन तो सुश्री उमा भारती के विभागीय सचिव को भी पीएमओ से गया और सचिव महोदय को पीएमओ ने तलब कर लिया, जहां विभागीय सचिव की पीएम से वन-टू-वन एक लंबी बातचीत हुई। सूत्र बताते हैं कि मोदी की असल चिंता ‘नमामि गंगे’ योजना को लेकर थी, जिसका उन्होंने सचिव के साथ बैठ कर विस्तृत जायजा लिया। इस मुलाकात से फारिग होकर सचिव महोदय जैसे ही मंत्रालय पहुंचे, उनका बेताबी से इंतजार कर रहीं उमा ने उन्हें अपने कमरे में तलब किया और अपने सचिव महोदय से जानना चाहा कि उनकी पीएम से क्या बातें हुई हैं ? पर चतुर सुजान सचिव महोदय ने इस पूरे मामले को गोल-मोल कर दिया, मंत्री साहिबा आखिर तक समझ नहीं पाईं कि आखिर इन दोनों में पीएमओ में क्या बातचीत हुई होगी? |
Feedback |