अपने पुत्र के लिए चिंतित थीं सुनंदा

January 19 2014


केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर के लिए आगे की सियासी राह मुश्किल होने वाली है, उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर के असमय मौत के समय व तौर तरीक़ों से कई बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि थरूर दंपत्ति में पिछले काफी समय से खटपट चल रही थी, जानकार सूत्रों का दावा है कि सुनंदा को न केवल थरूर का नया रोमांस परेशान कर रहा था, बल्कि पहली शादी से हुए अपने पुत्र के भविष्य को लेकर भी वह काफी चिंतित थीं, सुनंदा को लगातार ऐसी $खबरें मिल रही थी कि यूएई में रह रहा उनका युवा पुत्र कई तरह के व्यसनों का शिकार हो गया है। उनके पुत्र पर ड्रग्स लेने के आरोप भी लग रहे थे। कहते हैं सुनंदा ने अपने कई करीबी मित्रों से इस बात का जिक्र किया था कि अपने पुत्र को सेट्ल करने के लिए उन्हें एक बड़ी रकम की जरूरत है, दरअसल सुनंदा अपने पुत्र के लिए कोई बिजनेस खड़ा करना चाहती थीं, पर इसके लिए वह वांछित रकम नहीं जुटा पा रही थीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!