| सुनंदा व तरार की तकरार |
|
January 19 2014 |
|
सूत्र बताते हैं कि सुनंदा पुष्कर व शशि थरूर का वैवाहिक जीवन कगार की आग से दहक रहा था, रोज़ नए झगड़ों की $खबर मिल रही थी, एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से अपने पति के संबंधों को लेकर वह $खासा परेशान थीं, मनमुटाव व झगड़े का आलम यह था कि सोशल मीडिया व ट्विटर इन दोनों के बीच ज़ुबानी जंग का अखाड़ा बन गया था, ट्विटर हेंडिल बम-गोला दागने के एक नए औज़ार के तौर पर अवतरित हो गया था, इस जंग की एक बानगी देखिए, जब मेहर सुनंदा पर एक तल्ख $िफकरा कसते हुए कहती हैं-‘इनकी अक्ल तो इनकी अंग्रेजी ग्रामर व अंग्रेजी स्पेलिंग से भी कमज़ोर है।’ शायद यही वजह थी कि सुनंदा ने अपने एक पत्रकार मित्र से खुलकर अपनी भावनाएं शेयर की थी और कहा था ‘चुनाव के पहले मैं ऐसा खुलासा करूंगी कि शशि का पॉलिटिकल कैरियर खत्म हो जाएगा।’ सूत्र बताते हैं कि वहीं थरूर की सोच थी कि बस एक बार चुनाव बीत जाए फिर वे सुनंदा से तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करेंगे। पर लगता है नियति को कुछ और ही मंजूर था, वैसे भी भारतीय खुफिया एजेंसियों मेहर तरार के आईएसआई लिंक को लेकर खासी सशंकित है और सुनंदा की असामयिक मौत में वह इस एंगिल से भी पड़ताल कर रही है। |
| Feedback |