…और अंत में |
December 06 2015 |
पिछले दिनों पार्लियामेंट से बाहर पोर्टिको में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी कार में जा बैठे और जब उनकी कार चलने प्रस्तर को हुई तो, उन्हें इस बात का इल्म हुआ कि उनकी कार के बाहर एक नामचीन फोटोग्राफर कैमरा लिए खड़ा है। कैमरे को देखते ही शाटगन दन्न से अपनी कार से बाहर निकले और वापिस से कार में बैठने का पोज़ देने लगे, तो वह फोटोग्राफर बेसाख्ता बोल पड़ा-’आज नहीं सर, कल ही आपकी फोटो क्लिक की थी।’ |
Feedback |