स्टालिन होंगे करुणानिधि के वारिस |
January 25 2014 |
काला चश्मे वाले बाबा करुणानिधि ने अपने राजनैतिक वारिस के नाम पर जैसे मुहर लगा दी है, पार्टी को एक तरह से सूचित कर दिया गया है कि करुणानिधि के राजनैतिक उत्तराधिकारी स्टालिन ही होंगे, सो अलागिरी को इस तरह यूं अचानक पार्टी से सस्पेंड करने का $फैसला अचानक नहीं था, कहते हैं करुणानिधि ने अपने परिवार के साथ मिल-बैठकर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया, तब कहीं जाकर वे इस बड़े $फैसले पर पहुंचे हैं, वैसे भी अलागिरी पहले भी दो मौकों पर पार्टी से सस्पेंड हो चुके थे, पर बाद में उन्हें वापिस ले लिया गया था, पर इस बार करुणानिधि अपने इस $फैसले को बदलने को तैयार नहीं दिखते। |
Feedback |