साउंड इंजीनियर पीके |
October 10 2016 |
राहुल और कांग्रेस के लिए जान लड़ाने वाले प्रशांत किशोर इन दिनों कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं के रवैए को लेकर व्यथित हैं और सूत्र बताते हैं कि इस बात की शिकायत उन्होंने कई बार राहुल और प्रियंका से की है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं की एक बड़ी फौज है जो नहीं चाहती कि पीके का झंडा बुलंद हो। पिछले दिनों तो यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने खुल्लम-खुल्ला पीके को महज एक साऊंड इंजीनियर करार देकर सबको हैरत में डाल दिया। इनका इशारा था कि प्रशांत का काम सिर्फ शोर-शराबा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का है, राजनैतिक तौर पर उन्हें इतनी गंभीरता से लिए जाने की जरूरत नहीं है। ऐसा सिर्फ राज बब्बर नहीं अपितु कांग्रेस नेताओं की एक बड़ी फौज उनकी इस राय से इत्तफाक रखती है। |
Feedback |