‘स्नूपगेट’ कमीशन की भेंट |
December 22 2013 |
‘काठ का खिलौना है मोदी, भाजपा वालो इसे आग से बचाना’ मानो कांग्रेस चीख-चीख कर यही बात भगवा पार्टी को समझाना चाहती है। सो, ‘स्नूपगेट’ मामले को केंद्रनीत यूपीए सरकार ठंडे बस्ते में डालने के मूड में नहीं। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार जल्द ही एक कमीशन बना यह मामला उसके सुपुर्द करने जा रही है, टेलीग्राफी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए केंद्र यह मामला इस कमीशन के सुपुर्द कर सकता है, क्योंकि इस पूरे मामले की रिकार्डिंग उपलब्ध है। यानी ज्यों-ज्यों आम चुनावों की बेला करीब आएगी उसी हिसाब से मोदी के मामलों में पलीता लगाया जाएगा। फिलहाल तो इस कमीशन की अगुवाई के लिए सरकार को एक रिटायर्ड जज़ की तलाश है। |
Feedback |