सोनिया बनी रहेंगी यूपीए चैयरपर्सन

December 13 2020


भले ही कयासों का बाजार कितना भी गर्म हो कि अपने 80वें जन्मदिवस पर तोहफे के तौर पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को यूपीए के मुखिया की कुर्सी मिलने वाली है, पर सब जानते हैं कि सोनिया गांधी सिर्फ अपनी अस्थमा की वजह से गोवा गई है। यूपीए प्रमुख की चेयर छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही पार्टियां यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि ऐसी बातें सिर्फ किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए उछाली जा रही है। सूत्र बताते हैं कि
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनवा कर सोनिया यूपीए चेयरपर्सन का जिम्मा अपने पास ही रखना चाहेंगी। हालांकि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच सब अच्छा नहीं चल रहा है और न ही कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी के इस गठजोड़ से खुश बताई जाती है, जिसमें दोनों पार्टियां सामूहिक रूप से कांग्रेस पर निशाना साधती है। शिवसेना नेता संजय राउत का भी वह बयान पवार की राय को ही मजबूती देने के लिए है कि ‘कांग्रेस फिलहाल कमजोर हो गई है।’ आने वाले कुछ रोज में शरद पवार 80 साल के हो जाएंगे, उनके लिए एनसीपी राष्ट्रीय राजनीति में किसी बड़ी भूमिका की तलाश में है, पर यह कांग्रेस की कीमत पर मुमकिन नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!