साब! दाल में कुछ काला है |
May 17 2015 |
अब यह सवाल तूल पकड़ने लगा है कि भाजपा शासित राज्य के एक युवा मुख्यमंत्री, मोदी के मुंहलगे उद्योगपति के साथ एक बड़े हथियार निर्माता कंपनी के आमंत्रण पर क्यों आनन-फानन में स्वीडन जा पहुंचे, और ‘साब’ के साथ मिलकर इस कंपनी ने एक ज्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया और सबसे अहम बात यह कि इन दोनों महत्त्वपूर्ण भारतीयों के होटल बिल भी इसी हथियार निर्माता कंपनी ने अदा किए। तूफान की आहट भांपकर कुछ पंक्षी हड़बड़ाहट में घोंसले से बाहर निकलते हैं, कुछ तेजी से घोंसलों की ओर वापिस लौटते हैं, दोनों के अपने-अपने सच हैं। |
Feedback |