…और अंत में |
January 03 2015 |
लोकसभा में मनोनयन के लिए दो एंग्लो इंडियन की खोज जारी है, मोदी के एक विश्वस्त मंत्री ने अपनी ओर से दो नाम सुझाए थे, इसमें से एक नाम बीबीसी के पूर्व पत्रकार मार्क टुली का था तो दूसरा नाम थियेटर और सिनेमा के एक जाने-माने चेहरे टॉम ऑल्टर का था, पर इत्तफाक से ये दोनों ही नाम लोकसभा की ओर से तय ‘एंग्लो इंडियन कैटेगरी’ की जरूरी मापदंडों को पूरा नहीं करते थे। चुनांचे अब मोदी चाहते हैं कि ऐसे दो नाम जनता की ओर से सुझाए जाएं, लोग अपने सुझाव मोदी को उनकी वेबसाइट पर दे सकते हैं या सोशल मीडिया के किसी अन्य साधन का इस्तेमाल कर अपनी बात सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। |
Feedback |