बदल रहीं स्मृति |
December 13 2016 |
प्रतिकूल सियासी हालात से जूझने के लिए स्मृति इरानी ने अपने आपको काफी बदल लिया है अब वह एक नए सियासी अवतार में सामने आई हैं, पहले की तुलना में वह अब सोच-समझ कर बोलती हैं, फूंक-फूंक कर कदम रखती हैं, मृदुभाषी हो गई हैं और अपने विरोधियों से भी हंस-बोल कर बतियाती हैं। मंत्रालय के कामकाज को लेकर वह पहले से कहीं ज्यादा चौकस हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों उनसे मिलने के लिए मुंबई के दो विवादास्पद मिल मालिकों ने समय मांगा था, और इनकी पैरवी जो व्यक्ति कर रहा था वह इनके पीएस का जानकार था और वह जांच एजेंसियों द्वारा जारी की गई ‘अनवांटेड’ लोगों की सूची में शुमार था। इससे पहले कि बात आगे बढ़ती, स्मृति ने अपने ही स्टॉफ की क्लास लगा दी और उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों से साफ कर दिया कि वह भविष्य में भी ऐसे किसी संदिग्ध छवि वाले व्यक्तियों से मिलना पसंद नहीं करेंगी और ऐसे व्यक्तियों की पैरवी में जुटे लोगों की पहुंच अब उन तक नहीं होनी चाहिए। इस पर फौरन अमल हुआ। |
Feedback |