शुक्ला जी-द् ग्रेट! |
May 09 2015 |
सत्ता के कंगूरे पर हर पल होती है जिनकी नार, धर्नुधर अर्जुन की मानिंद, सिर्फ मछली की आंख पर, केंद्र में चाहे जिस पार्टी की सरकार रहे, आए या जाए, कुछ तो बात है राजीव शुक्ला में कि उनका आभामंडल प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उतना ही देदीप्यमान बना रहता है। पिछले दिनों उनके एक आईपीएल मैच में दिल्ली बनाम मुंबई की जंग में एक खास बॉक्स में राजीव शुक्ला को विदेश सचिव एस.जयशंकर की आवभगत करते देखा गया, जयशंकर इस नाते भी शुक्ला के लिए अहम थे कि विदेश सचिव अभी-अभी प्रधानमंत्री के साथ जर्मनी, फ्रांस व कनाडा की यात्रा से लौटे थे। शुक्ला जी के साथ एक खास उद्योगपति भी उस बॉक्स में मौजूद थे, जिनका परिचय वे विदेश सचिव से करवा रहे थे। कभी शुक्ला जी शाहरूख के ब्रांड एंबेसडर हुआ करते थे, वक्त बदला, दिल्ली का निजाम बदला तो अब उन्होंने अक्षय कुमार का दामन थाम लिया। चुनांचे उसी मैच के, उसी बॉक्स में अक्षय कुमार भी शुक्ला जी के बगलगीर दिखे। मौका पर चौका जड़ना कोई शुक्ला जी से सीखे। |
Feedback |