शीला को शुक्ला ने मनाया |
July 17 2016 |
राहुल की उनके नाम पर नाइत्तफाकी की ख़बर जब शीला दीक्षित को लगी तो सूत्र बताते हैं कि वह एकबारगी उखड़ गईं और उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पार्टी की ओर से ‘सीएम फेस‘ बनने से मना कर दिया। तब जाकर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी राजीव शुक्ला को सौंपी गई, जो प्रियंका व राहुल के खास संदेश के साथ शीला को मनाने उनके घर जा पहुंचे और अंततः उन्हें मनाने में कामयाब रहे। प्रियंका का तर्क था कि शीला दीक्षित पर महज़ आरोप लगे हैं, उन्हें किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सका है। कहते हैं प्रियंका ने राहुल के समक्ष यह तर्क भी पेश किया कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्य प्रचारक लालू प्रसाद यादव पर तो बकायदा दोश प्रमाणित हो चुका था। |
Feedback |