शीला को शुक्ला ने मनाया

July 17 2016


राहुल की उनके नाम पर नाइत्तफाकी की ख़बर जब शीला दीक्षित को लगी तो सूत्र बताते हैं कि वह एकबारगी उखड़ गईं और उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पार्टी की ओर से ‘सीएम फेस‘ बनने से मना कर दिया। तब जाकर उन्हें मनाने की जिम्मेदारी राजीव शुक्ला को सौंपी गई, जो प्रियंका व राहुल के खास संदेश के साथ शीला को मनाने उनके घर जा पहुंचे और अंततः उन्हें मनाने में कामयाब रहे। प्रियंका का तर्क था कि शीला दीक्षित पर महज़ आरोप लगे हैं, उन्हें किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सका है। कहते हैं प्रियंका ने राहुल के समक्ष यह तर्क भी पेश किया कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्य प्रचारक लालू प्रसाद यादव पर तो बकायदा दोश प्रमाणित हो चुका था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!