षत्रु से नाराज़ उनके अपने

March 11 2017


एक समय हुआ करता था जब षाॅटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों की सूची में सिरमौर हुआ करते थे, मोदी राज में न सिर्फ भगवा फिजाएं बदल गई हैं, अपितु षाॅटगन के बड़बोलेपन की वजह से भाजपा का मौजूदा षीर्श नेतृत्व उनसे खार खाए बैठा है। यूपी में जब पिछली चुनावी सरगर्मियां उफान पर थीं तो भाजपा से सहानुभूति रखने वाले एक पुराने पत्रकार ने भाजपा के एक षीर्श नेता से पूछ ही लिया कि वे सिन्हा को प्रचार कार्य में क्यों नहीं लगाते? कहते हैं इस पर उस षीर्श नेता ने किंचित व्यंग्यभाव से जवाब दिया कि ’वे हमारे सबसे महंगे स्टार प्रचारक हैं, इसीलिए पार्टी उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में रखना पसंद नहीं करती। क्योंकि जनाब को कहीं भेजो तो सुबह के ग्यारह बजे से पहले तो सो कर नहीं उठते, एक या दो बजे तक तैयार होते हैं, रैली या मीटिंग में जाने के लिए हेलीकाप्टर या जहाज की फरमाइष होती है। एक दिन में दो से ज्यादा मीटिंग नहीं हो पातीं। उस पर भी जहां रूकते हैं, फाइव स्टार से कम में रूकते नहीं। इतनी डिमांड तो हमारी पार्टी के दोनों षीर्श नेताओं को भी नहीं होती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!