बेटे संदीप की चिंता में शीला

September 13 2015


एक मां की चिंता अपने बेटे के राजनैतिक भविश्य को लेकर स्वाभाविक ही है, राहुल के लिए सोनिया गांधी की चिंता तो जगजाहिर है, पर शीला दीक्षित भी अपने पुत्र संदीप दीक्षित के राजनैतिक भविश्य को लेकर उतनी ही चिंतित जान पड़ती है। सनद रहे कि संदीप दीक्षित के कुछ हालिया बयानों को लेकर राहुल गांधी उनसे बेहद कुपित बताए जाते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपनी पहल से दिल्ली के अहम कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक बुलाई। इस बैठक में अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली दोनों ही षामिल हुए। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में शीला ने अजय माकन से मुखातिब होकर कहा -‘तुम मेरे बेटे की तरह हो, तुम्हें मैंने राजनीति में आगे बढ़ाया, एमपी का टिकट दिलवाया, मंत्री बनवाया। सो, संदीप के साथ मिल-जुल कर काम करो और एक बार राहुल जी से उसकी मीटिंग कराओ ताकि आपस के सारे गिले-षिकवे दूर हो सकें।’ इस वाकये पर माकन षायद यही सोच रहे होंगे कि अब आयी न ऊंटनी पहाड़ के नीचे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!