जब हरिवंश से लगा दंश |
December 01 2016 |
सेंट्रल हॉल में धुंरधर समाजवादी नेता शरद यादव अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद हरिवंश से भिड़ गए। दरअसल, हरिवंश एक बड़े पत्रकार हैं और बिहार-झारखंड के एक प्रमुख हिंदी दैनिक ’प्रभात खबर’ के प्रमुख संपादक रह चुके हैं। वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। दरअसल शरद यादव हरिवंश से इसीलिए नाराज़ थे कि उन्होंने नोटबंदी के समर्थन में अपने अखबार में एक संपादकीय आलेख लिख डाला था। शरद ने उनसे कहा कि ’ये सब लिखने से पहले आपको एक बार मुझसे पूछ तो लेना चाहिए कि इस पर हमारी क्या राय है?’ हरिवंश का दो टूक जवाब आया-’हमने नीतीश जी से पूछ लिया था।’ |
Feedback |