…और अंत में |
July 05 2015 |
पिछले दिनों भारत के षीर्श उद्योगपति मुकेष अंबानी, अपनी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र आकाष के साथ अपने निजी विमान से दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्हें महरौली स्थित आईएलबीएस (इंस्ट्ीच्यूट आॅफ लीवर एंड बाइलेरी साइंसेस) में डाॅक्टरों के एक दल के साथ गंभीर मंत्रणा करते देखा गया। अंबानी के साथ उनके निजी डाॅक्टरों का एक दल भी दिल्ली पहुंचा था, सूत्र बताते हैं कि मुकेष अंबानी अपने पुत्र आकाष की वह सर्जरी करवाना चाहते हैं, जिससे कि उनका मोटापा कम हो सके। सूत्र बताते हैं कि डाॅक्टरों में अभी इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई है कि यह आॅपरेषन भारत में किया जाए या विदेष में। मुकेष अंबानी का मन यूएस में यह आॅपरेषन कराने को है, क्योंकि आज कल उनका ज्यादातर वक्त अमरीका में ही गुजर रहा है। |
Feedback |