कौन है यह शकुनि?

May 11 2016


कई भगवा सर्वशक्तिमानों को मुंह चिढ़ाते सुब्रह्मण्यम स्वामी जब से ऊपरी सदन में मनोनीत सदस्य की हैसियत से पहुंचे हैं, सियासी फिज़ा बदलने लगी है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्यों का रवैया भी स्वामी को लेकर ‘हैंडल विद केयर‘ वाला है, मसलन पिछले दिनों जब स्वामी सेंट्रल हॉल में विराजमान थे तो कांग्रेसी दिग्गज जयराम रमेश उनसे टकरा गए। जयराम रमेश ने मज़ाकिया लहजे़ में डा. स्वामी से पूछा कि ‘आपकी हिट लिस्ट में हमारे पार्टी नेताओं के अलावा कोई और है?‘ तो डा. स्वामी का जवाब सुनने लायक था, सूत्र बताते हैं कि स्वामी ने बेहद बेतकल्लुफी से कहा-‘आपकी पार्टी की मुखिया दूसरे नंबर पर है, मेरी लिस्ट में नंबर वन पर मेरी ही पार्टी का एक षकुनि है, जिसने अपनी ही पार्टी से गद्दारी की है और मौके-बेमौके उसने आपकी पार्टी का साथ दिया है, मैं तो उसी को सबक सिखाने आया हूं।‘ स्वामी के इस जवाब से माहौल में कहीं दूर तक एक असहज सन्नाटा पसर गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!