भक्ति से मिली शक्ति |
June 05 2016 |
सोनिया से मिलते ही हुड्डा ने अपना दुखड़ा रोया कि प्रदेश के जाट आज भी हुड्डा और कांग्रेस के साथ है, फिर पार्टी गैर जाट नेताओं के पीछे क्यों भाग रही है? गैर जाट वोटरों के लिए भाजपा है न! सोनिया ने कहा कि चौटाला के रालोद का भी जाटों में उतना ही असर है। सोनिया ने फिर पूछा कि आप चाहते हैं क्या हैं? मतलब की बात पर आइए। हुड्डा ने कहा कि जब कांग्रेस संगठन में अगला फेरबदल हो तो उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को उसमें अहम जिम्मेदारी दी जाए, सूत्र बताते हैं कि इस पर सोनिया ने कहा कि उनके पुत्र की बदमिजाजी को लेकर उनके पास कई शिकायतें आई है। इस पर हुड्डा जी बोल पड़े-लोग तो राहुल जी के बारे में भी यही कहते हैं, लोगों के कहने पर मत जाइए, लोगों का काम है कहना। फिर भावुक होते हुए हुड्डा बोले-यदि कुछ गलत बोला तो माफी। गांधी परिवार के लिए जो मैंने किया है वह राज मेरे सीने में दफ़्न रहेगा, चाहे मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े? सोनिया समझ नहीं पाईं कि हुड्डा उलाहना दे रहे हैं, दुखड़ा रो रहे हैं या धमकी दे रहे हैं। |
Feedback |