मुंबई के एक फ्लैट में शाह और कुमारस्वामी की हुई गुपचुप मुलाकात

May 14 2018


सियासी चौसर पर रात दिन कौडि़यों की तरह बेची-खरीदी जा रही हैं आवाजें, हर हर्फ़ का जैसे सौदा हुआ है, हर जु़बान पर जैसे ताले जड़े हों। 2018 आते न आते 18 राज्यों में कमल खिल उठा है और कुमुदिनी मुस्कान लिए भाजपा के दोनों सिरमौर कर्नाटक विजय की उद्घोष में 2019 का चुनावी बिगुल फूंकने को बेकरार हैं, भगवा पार्टी ने अपनी ओर से सरकार बनाने की क़वायद शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो कर्नाटक में मतदान के चंद रोज पहले सुप्रीम कोर्ट के एक वकील जेडीएस नेता कुमारस्वामी को लेकर यूं अचानक मुंबई पहुंचे, सूत्रों के अनुसार वहां कांदिवली स्थित एक अपार्टमेंट में (जिस फ्लैट को अमित शाह का बताया जाता है) भाजपा सिरमौर शाह के साथ जेडीएस नेता की एक सारगर्भित बातचीत हुई। और उसमें तय हुआ कि कर्नाटक में जहां-जहां भाजपा कमजोर है वहां अंदरखाने से जेडीएस को मजबूत किया जाएगा, जैसे ओल्ड मैसूर के इलाके हासन, चमराजनगर आदि। जो मुस्लिम बहुल, दलित बहुल इलाके हैं वहां भी जेडीएस की मदद होगी और चुनावी नतीजों के बाद जेडीएस को भाजपा का यह कर्ज उतारना होगा, अंदर या बाहर से सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देकर। भगवा चाणक्य ने अपनी रणनीतियों को दुधारी बना दिया है, चित्त या पट दोनों ही सूरत में कमल के प्रस्फुटन की संभावनाओं को सिंचित किया जा चुका है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!