75 प्लस भी लड़ेंगे चुनाव |
January 13 2014 |
‘आप’ के इस हालिया अभ्युदय और भाजपा व नमो के गिरते ग्राफ से संघ चिंता में है और संघ की दिल्ली बैठक में इसी बात को लेकर गहन विचार विमर्श के दौर चले, मोटे तौर पर इस बैठक में ये विचार उभरकर सामने आए कि भाजपा ‘आप’ को हल्के में न ले। दूसरा इस लोस चुनाव में जीत सकने वाले उम्मीदवारों को ही पार्टी टिकट मिले। चुनांचे संघ ने अपने उस पुराने स्टैंड पर भी यू-टर्न ले लिया है कि 75 साल से ज्यादा उम्र वाले नेताओं को चुनावी महासमर में नहीं उतारा जाए, बल्कि ये पुराने नेता पार्टी में अभिभावक की भूमिका निभाएं। संघ के इस बदले-बदले रवैये से खर्च हो चुके भगवा नेताओं की चांदी हो गई है, यानी अडवानी फिर से गांधीनगर से पार्टी प्रत्याशी हो सकते हैं, मुरली मनोहर जोशी वाराणसी से, यशवंत सिन्हा हजारीबाग से, कल्याण सिंह बुलंदशहर या इटावा से, अगर वसुंधरा मान गई तो जसवंत सिंह राजस्थान की किसी सीट से यानी युवा मतदाताओं के इस नए दौर में भाजपा व संघ रिटायर नेताओं पर दांव लगाने जा रही है, कैसी विडंवना है यह? |
Feedback |