अपने जूनियर से परेषान सीनियर जेतली

August 22 2016


वित्त मंत्री अरूण जेतली अपने जूनियर मंत्रियों को लेकर परेषान हैं, वे समझ नहीं पा रहे हैं कि संतोश गंगवार और अर्जुन मेघवाल को वित्त मंत्रालय में क्यों भेजा गया है, जबकि ये दोनों ही कानून मंत्रालय के लिए ज्यादा उपयुक्त पात्र हैं। बात संतोश गंगवार की करें तो वे रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से लाॅ ग्रेजुएट हैं, और बात मेघवाल की करें तो वे एक पदोन्नत आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए करने के बाद लाॅ की डिग्री हासिल की है और फिलिपींस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। षायद यही वजह है कि आर्थिक मामलों की अंतरराश्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लेने जहां जेतली स्वयं नहीं जा पाते, वहां अपने राज्य मंत्रियों को भेजने की बजाए मंत्रालय के अधिकारियों को भेजना पसंद करते हैं। अभी पिछले दिनों चीन में इकाॅनोमिक फोरम की एक बैठक आहूत थी उसमें जेतली ने अपने जूनियर मंत्रियों की जगह वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी षक्तिकांता दास को भेजना ज्यादा मुफीद समझा। सनद रहे कि ये षक्तिकांता दास वही अधिकारी हैं जो काफी समय से स्वामी के निषाने पर हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!