लोढा की डिजिटल डायरी में छुपे हैं कई अहम राज़

December 26 2016


कोलकाता के कुचर्चित बिजनेसमैन पारसमल लोढ़ा पर जब से ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों का शिकंजा कसा है, कई बड़े सियासी हुक्मरानों की अकड़ ढीली पड़ती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि लोढा से पूछताछ में एक से बढ़ कर एक खुलासों को नया आसमां मुहैया होने लगा है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह कि 8 नवंबर की नोटबंदी के बाद लोढा गुजरात के उसी नामधन्य उद्योगपति के साथ कोई आधा दर्जन यात्राएं उस चार्टर्ड विमान से कर चुके हैं, जिस विमान का उपयोग उस राज्य के मुख्यमंत्री भी किया करते हैं। ऐसा इस विमान के ’रोस्टर’ से पता चला है। कहते हैं लोढा से जो डिजिटल डायरी जब्त हुई है उसमें कई नामचीन हस्तियों के साथ लेन-देन का जिक्र है। इसमें सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता के पुत्र का नाम भी दर्ज है। इसके अलावा गुजरात के उस नामधन्य उद्योगपति के परिवार के कई सदस्यों के नाम इसमें दर्ज है। इससे इस बात का खुलासा होता है कि लोढा काला धन को सफेद करने के उपक्रम में भी कहीं शिद्दत से जुटे थे। इस डायरी में सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व चीफ जस्टिस का नाम भी बताया जाता है। संचार व तेल क्षेत्र के कारोबार से जुड़े देश के एक प्रमुख उद्योगपति का नाम भी इस डायरी में दर्ज हैं, ये वही उद्योगपति हैं जिनका 2जी घोटाले में भी नाम उछला था। सूत्र बताते हैं कि इस डायरी में सहारा प्रमुख से जुड़े उस विजय सिंह डोगरा का भी जिक्र है, सनद रहे कि ये वही डोगरा हैं जिन्हें लंदन के चेल्सी के एक एटीएम से एक बड़ी कैश रकम के साथ धरा गया था, और तब से ही ये ’वांटेड’ की सूची में शुमार हैं। इन्हीं डोगरा की डायरी को आधार बना कर इन दिनों राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल सीधे पीएम पर निशाना साध रहे हैं। कोलकाता के इस बिजनेसमैन को जब नई करेंसी नोट की बड़ी रकम के साथ धरा गया था तो उन्होंने ईडी की पूछताछ में चैन्ने के बिजनेसमैन शेखर रेड्डी और दिल्ली के एक लॉ-फर्म के स्वामी रोहित टंडन का नाम उगला था। बताया जा रहा है कि लोढा के पास ऐसी कई विस्फोटक जानकारियां हैं जिससे सियासी भूचाल आ सकता है, पर लगता नहीं है सरकार इस मामले को उतना आगे तक ले जाएगी, जहां इसके कुछ छींटें उसके दामन पर भी पड़ सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!