पानीपत में बेटी बचाओ लड़ाई |
January 03 2015 |
सरकार की ‘बेटी बचाओ मुहिम’ को नए पंख मुहैया कराने की गरज से आने वाली 22 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में एक दो दिवसीय महत्त्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसे स्वयं प्रधानमंत्री संबोधित करने वाले हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि इस आयोजन में एक लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। हालांकि केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी इस राय की बताई जाती थीं कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में होना चाहिए ताकि पूरे देश व नेशनल मीडिया की नार इस पर रह सके, पर मोदी इस मामले में हरियाणा को एक प्रतीकात्मक राज्य मानते हैं क्योंकि मादा भ्रूण हत्या के मामले में हरियाणा कहीं आगे है और लैंगिक अनुपात के मामले में भी यह राज्य कहीं ज्यादा पिछड़ा हुआ है। चुनांचे मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर खट्टर के समक्ष यह महती चुनौती इस आयोजन के लिए भीड़ जुटाने की है, और सही मायनों में यह उनके लिए एक अग्नि परीक्षा की मानिंद है। |
Feedback |