संघ का नया नंबर दो

December 13 2014


नव वर्ष के मार्च महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। संघ नेतृत्व की कोशिश संघ को एक बदले अवतार में सामने लाने की है, और इसे एक युवा, आधुनिक और प्रगतिशील मुलम्मा देने की भी तैयारी है। संघ में नंबर दो और इसके सर कार्यवाह (जनरल सेके्रटरी) सुरेश राव जोशी यानी भैय्या जी जोशी का दूसरा टर्म आने वाले मार्च में समाप्त हो रहा है, इनकी जगह लेने के लिए संघ के किसी सह सर कार्यवाह (ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी) का नाम सामने आ सकता है। इस वक्त संघ में तीन सह सर कार्यवाह हैं, ये हैं दत्तादेत्र होसबोले, सुरेश सोनी और कृष्ण गोपाल। गोपाल को पहले ही संघ की ओर से भाजपा का प्रभारी बनाया जा चुका है। उन्होंने यह जगह सुरेश सोनी से हासिल की है। चुनांचे फिलवक्त इस रेस में दत्तात्रेय होसबोले सबसे आगे दिखते हैं। उन्हें संघ में नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी व्यक्ति माना जाता है, होसबोले मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं, उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में एमए किया है, और संघ के एक पूर्व सरकार्र्यवाह दिवंगत एच.वी.शेषाद्रि के अनुयायी रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत के लिए अपने लिए अपना उत्तराधिकारी चुनना कतई आसान नहीं रहने वाला, सर कार्यवाह स्वाभाविक रूप से सर संघचालक बनने का दावेदार होता है। पर सर कार्यवाह के चुनाव में इसके अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की एक महती भूमिका होती है, जो सर संघचालक के साथ मिल कर सर कार्यवाह का चुनाव करती है। प्रतिनिधि सभा की बैठक प्रति वर्ष होती है, पर पदाधिकारियों के चुनाव हर तीन वर्षों के उपरांत होते हैं। सो, अगर होसबोले संघ में नंबर दो बनते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को चंद बड़े निर्णय लेने में सहूलियत हो सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!