संघ का लंदन-ड्रीम |
June 26 2016 |
जैसा कि इसी काॅलम में सबसे पहले यह खुलासा हुआ था कि आगामी 30-31 जुलाई को संघ का एक आनुशांगिक संगठन माने जाने वाले हिंदू स्वंयसेवक संघ ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति का गोल्डन जुबली ईयर यानी 50वां साल मना रहा है। लंदन के ल्यूट्न में एक दो-दिवसीय षिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें संघ के षीर्श नेतागण मसलन मोहन भागवत व दत्तात्रेय होसबोले हिस्सा लेने वाले हैं। संघ के विदेष विभाग के प्रमुख स्वमित्र गोखले इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार हैं। इस आयोजन में दुनिया भर की नामी-गिरामी सेलिब्रेटी मसलन हाॅलीवुड स्टार लियोनार्दो-दि कैपेरियो, वर्जिन एयरलाइंस के मालिक रिचर्ड ब्रैनसन, भारत से सचिन तेंदुलकर और कई षीर्श उद्योगपति हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों ने इस आयोजन से ब्रिटेन सरकार व लंदन स्थित भारतीय दूतावास को अलग-थलग रखा है क्योंकि ‘ब्रेक्सिट’ के ताजे़ फैसले व ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के इस्तीफे के हालिया ऐलान के बाद वहां घोर सियासी उथल-पुथल मची है। इस आयोजन में महर्शि वैदिक रिसर्च यूनिवर्सिटी की भी एक महती भूमिका देखी जा सकती है। इस आयोजन का उद्देष्य हिंदुत्व की अलख जगाने के साथ विष्व भर में षाकाहार को बढ़ावा देना है, कैपेरियो व रिचर्ड ब्रैनसन जैसी हस्तियां पहले ही बीफ बैन और षाकाहार की मुहिम से जुड़ी हैं। संघ चाहता है कि हिंदुत्व पर वैज्ञानिक दृश्टि से मनन हो ताकि इसकी स्वीकार्यता वैष्विक स्तर पर बने। सूत्र बताते हैं कि स्वयं संघ प्रमुख दो दिनों तक इस षिविर में ही प्रवास करेंगे, जहां उनकी मुलाकात विष्वभर की नामचीन हस्तियों से होंगी, आयोजकों ने स्पश्ट कर दिया है कि कैपेरियो व ब्रैनसन जैसी बड़ी हस्तियों को भी मंच पर जगह नहीं मिलेगी, मंच साधु-संतों व आध्यात्मिक गुरूओं के लिए ही आरिक्षत रहेगा। |
Feedback |