संघ को प्यारी स्मृति

March 03 2015


केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संबंधों में कटुता के बीज अंकुरित होने शुरू हो गए हैं, संघ से जुड़े सूत्रों के दावों पर यदि यकीन किया जाए तो केंद्र की मौजूदा सरकार में संघ वालों के काम अटक रहे हैं, ज्यादातर मंत्रिगण संघ वालों के कार्य करने से बच-बचा रहे हैं, वह तो भला हो केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जिन्होंने संघ के लिए अपने दिल और मंत्रालय के दरवाजे खोज रखे हैं। सूत्र बताते हैं कि संघ के कुछ नेताओं के कहने पर स्मृति अपने मंत्रालय में एक ऐसा प्रोग्राम लेकर आईं हैं, जिसका संघ से जुड़े उच्च शिक्षण संस्थानों को सीधा फायदा मिल रहा है, अपने मंत्रालय में इस नेत्री 500 करोड़ के एक ऐसे फंड की व्यवस्था की है, जो कॉलेजों में कौशल केंद्र खोलने के मद में लगाए जाएंगे, इस कार्यक्रम में प्रति कॉलेज 5 करोड़ रुपयों के दर से देश भर के 100 कॉलेजों का चयन किया जाएगा। कहना न होगा कि स्मृति इस कार्यक्रम से ज्यादातर वैसे कॉलेजों को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं, जिनके संचालन का जिम्मा कहीं न कहीं संघ से जुड़े लोगों के हाथों में है। पूर्वात्तर, झारखंड व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में संघ का सबसे ज्यादा काम है, चुनांचे कौशल केंद्र स्थापित करने का फंड ऐसे ही राज्यों में सबसे ज्यादा जाने वाला है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!