गुजरात में संघ-पॉवर

November 23 2022


गुजरात चुनाव की कमान कोई साल भर पहले से संघ ने संभाल रखी थी, संघ से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने खुलासा किया कि भाजपा शीर्ष से परामर्श के बाद संघ ने अपने 6000 से ज्यादा स्वयंसेवकों को गुजरात का जिम्मा सौंप दिया था, एक-एक विधानसभा में 40 से ज्यादा स्वयंसेवक सक्रिय हैं। चुनाव प्रबंधन के दो मुख्य केंद्र बनाए गए हैं, एक अहमदाबाद में और दूसरा सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए राजकोट में। भाजपा हाईकमान ने स्पष्ट तौर पर अपने कार्यकर्ताओं से कह रखा था कि वे संघ से तालमेल कर काम करें। शायद यही कारण था कि गुजरात चुनाव में बड़े पैमाने पर भाजपा ने अपने स्थापित नेताओं के टिकट काट दिए पर कहीं कोई चू-चपड़ नहीं हुई, संघ ने गुजरात को हिमाचल बनने ही नहीं दिया, नाराज़ नेताओं को मनाने का जिम्मा संघ ने स्वयं उठा रखा था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!