सैंया भए कोतवाल! |
May 09 2015 |
रक्षा क्षेत्र में हाथ आजमाने को बेकरार इसी उद्योगपति को हालिया दिनों में भाजपा शासित राज्य के एक युवा मुख्यमंत्री के साथ स्वीडन में देखा गया। जहां कथित तौर पर इन दोनों की मुलाकात उस कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से भी हुई जिस कंपनी ने बोफोर्स तोप का निर्माण किया है। जब से डिफेंस सेक्टर में एफडीआई बढ़ाई गई है, स्वीडन की यह कंपनी भी भारत में अपने हाथ-पैर फैलाने को बेकरार है। स्वीडन से लौटने के बाद इन दिनों ये उद्योगपति अपनी कोरिया यात्रा पर निकले हुए हैं, सनद रहे कि विवादों की आहटों को भांपते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी चीन यात्रा के प्रतिनिधिमंडल की सूची में से अपने इस मित्र उद्योगपति का नाम काट दिया था, क्योंकि इनके इसी मित्र उद्योगपति को लेकर राहुल गांधी कुछ ज्यादा ही हमलावर मुद्रा में हैं। समझा जाता है कि अपने कोरिया प्रवास में यह उद्योगपति प्रमुख कोरियन बैंक के शीर्ष अधिकारियों से मिले, उनका यह सारा उपक्रम हाल ही में कोरिया में अधिकृत किए गए अपने माईंस प्रोजेक्ट के लिए बैंकों से बड़ी रकम जुटाने के लिए है। |
Feedback |