आंकड़ो का भगवा सच

January 10 2017


2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा का वोट शेयर 42.3 फीसदी था। 2007 विधानसभा चुनाव में जब मायावती भारी बहुमत से चुन कर आई थीं तो उनका वोट शेयर तकरीबन 30 फीसदी था। 2012 में सपा को पूर्ण बहुमत मिला और तब उसका वोट शेयर 27.3 प्रतिशत रह गया था। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि अगर इस दफे के यूपी चुनाव में बहुकोणीय मुकाबला हुआ और लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा के वोट षेयर में 8-10 प्रतिशत की कमी भी आई तो भी भाजपा अपने दम पर यूपी में सरकार बना लेगी। इन भगवा कर्णधारों का मानना है कि अगर भाजपा अपना वोट शेयर 35-36 फीसदी भी रख पाई तो उसकी झोली में कम से कम 250 तक सीटें आ सकती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!