शुक्ला जी को भगवा आमंत्रण |
March 19 2018 |
राजीव शुक्ला सेंट्रल हॉल में बैठे अपने कुछ दोस्तों के साथ गपशप लड़ा रहे थे कि अचानक उनके पास भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आ खड़े हुए, शाह को अपने पास आया देख, भौचक शुक्ला जी ने अपने स्थान पर खड़े होकर उनका अभिवादन किया। शाह ने शुक्ला से कहा-’ अरे आप यहां बैठे हो आराम से, गुजरात नहीं जाना है क्या?’ तब तक शुक्ला जी को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि पार्टी उन्हें नामांकन के ऐन आखिरी रोज, आखिरी वक्त पर गुजरात भी भेज सकती है, क्योंकि गुजरात के कांग्रेस प्रत्याशी के कागजों को लेकर अब भी भ्रम का आलम बना हुआ था। पर पार्टी ने अभी तक इस बारे में उन्हें इंफॉर्म नहीं किया था कि उन्हें कवर कैंडिडेट बनाया जा सकता है। शाह ने शुक्ला से चुटकी ली-’आप कहो तो हम अपनी ओर से आपके लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था कर दें।’ शुक्ला जी को लगा कि अध्यक्ष भी मजाक के मूड में है, पर बाद में यह बात सच निकली और इसके बाद के घटनाक्रम के बारे में सबको मालूम है कि निर्माण कार्य की वजह से अहमदाबाद का एयरपोर्ट 7 बजे तक बंद कर दिया गया था, जब शुक्ला जी की दिल्ली अहमदाबाद फ्लाइट वहां लैंड होने वाली थी। सूत्र बताते हैं कि दरअसल शुक्ला जी बिहार से टिकट चाहते थे, पर वहां भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू मीरा कुमार के पक्ष में थी जबकि बिहार कांग्रेस की स्थानीय इकाई स्थानीय उम्मीदवार चाहती थी। इसीलिए बिहार से शुक्ला जी का नाम नए पेंचोखम में अटक गया। अब सुनने को यह आ रहा है कि शुक्ला जी के अभिन्न मित्र अरूण जेटली ने उन्हें भाजपा ज्वॉइन करने का सुझाव दिया है, शुक्ला जी के बारे में सबको मालूम है कि वे सियासत के उस्ताद बाजीगर हैं, जो सियासत के बदलते रंग को भी पढ़ लेते हैं और रंगे चेहरों को भी। |
Feedback |