…और अंत में

October 08 2017


अब ’इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्टस’ जैसे संस्थान भी केसरिया रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं। अभी पिछले दिनों इस संस्थान के प्रांगण में दीवाली मेले का आयोजन था, जिसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत के कर कमलों से हुआ। सनद रहे कि इस संस्थान की बागडोर जब से संघ के चिंतन में डूबे वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को मिली है, यहां अब संघियों का जमावड़ा जुटने लगा है। चुनांचे जब मोहन भागवत यहां पधारे तो उन्होंने संघ और भाजपा के छोटे-छोटे कार्यकर्त्ताओं को भी अलग से मिलने का 5 मिनट का समय दिया और प्रत्येक की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। संघ प्रमुख को जमीनी फीड बैक मिल गया, तो कार्यकर्त्ताओं को उनका खोया हुआ सम्मान! (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!