येदुरप्पा पर भगवा दांव

January 19 2016


भाजपा ने लगभग तय कर दिया है कि अब कर्नाटक में बी एस येदुरप्पा ही भाजपा के चेहरा होंगे। और कर्नाटक में इस दफे के एम एल सी चुनाव में बकायदा भगवा पार्टी ने इस बात की मुनादी करवा दी, पर जब अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा और ईश्वरप्पा की तिकड़ी ने अपना खेल दिखाया तो येदुरप्पा अपने क्षेत्र में भी पिट गए। इसके बाद येदुरप्पा इन तीनों पार्टी नेताओं की शिकायत लेकर अमित शाह और मोदी से मिले। सूत्र बताते हैं कि येदुरप्पा ने मोदी से कहा कि अनंत हों, सदानंद गौड़ा या फिर ईश्वरप्पा ये तीनों नेता उनके तैयार किए हुए हैं, और आज ये तीनों मिलकर न सिर्फ उनके यानी येदुरप्पा के खिलाफ काम कर रहे हैं अपितु कर्नाटक में भाजपा की जड़ों में भी मट्ठा डालने का काम कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि मोदी ने अनंत और सदानंद गौड़ा दोनों को एक साथ बुलाया और साफ लहजों में उन्हें ताकीद कर दी है कि अगली बार कोई ऐसी शिकायत मिली तो उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!