साध्वी को अभयदान |
December 07 2014 |
अपनी राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति के उस विवादास्पद बयान से नरेंद्र मोदी इतने आहत और उद्वेलित थे कि वे साध्वी को तत्काल प्रभाव से अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने साध्वी के मामले में विपक्ष का अड़ियल रवैया देखा उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। मोदी से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री का कहीं शिद्दत से मानना है कि अगर उन्होंने एक बार विपक्ष की बात मान ली तो जाने-अनजाने वह सत्ताधारी दल के खून का प्यासा हो जाएगा, और ऐसे वक्त में जबकि केंद्र सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दल लामबद्द होने में जुटे हों, ऐसे में सरकार का थोड़ा भी झुकना उनके लिए विरोध की नई जमीन मुहैया करा देगा। यही वजह है कि मोदी ने तय कर लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए विपक्ष के आगे उनकी सरकार नहीं झुकेगी। |
Feedback |