पायलट की नई उड़ान |
April 17 2017 |
राजस्थान के युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट अपनी पार्टी से किंचित निराश हैं। निराश हैं इस वजह से कि जब पिछले दिनों वे राहुल गांधी से मिले तो राहुल ने उन्हें सलाह दी कि कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विश्वास में लेना न भूले क्योंकि पार्टी में सर्व सम्मति बनाने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका है। सूत्र बताते हैं कि इस मीटिंग से बाहर निकल कर पायलट अपने दो-तीन मुंहलगे पत्रकारों से मिले और उनके समक्ष अपना दुखड़ा रोया। पायलट का कहना था कि राजस्थान में पार्टी की इतनी बड़ी हार के बाद जब पार्टी का कोई भी बड़ा नेता वसुंधरा के समक्ष कांग्रेस का झंडा उठाने को तैयार नहीं था, उन्होंने इन तीन सालों में दिन-रात एक कर पार्टी कैडर में नई जान फूंकी है और अब जब राजस्थान में कांग्रेस की संभावनाएं इतनी बेहतर हो गई हैं तो सियासी परिदृश्य पर अशोक गहलोत का अभ्युदय कराया जा रहा है। मित्र पत्रकारों ने सचिन को शांत रहने की सलाह दी और उनसे कहा कि ’वे उनके रूप में कैप्टन अमरिंदर को देख रहे हैं, जिन्हें पंजाब मिला, भगवान ने चाहा तो आपको राजस्थान मिलेगा,’ पायलट इसके बाद अपने सपनों की उड़ान पर निकल गए। |
Feedback |