लंदन में एक मंच पर दिख सकते हैं सचिन तेंदुलकर और मोहन भागवत

May 04 2016


जब से दिल्ली में ‘मोदी राज‘ आया है, नित्य दिन संघ का आगाज़ नया है, आने वाले 30 जुलाई को संघ का आनुषांगिक संगठन हिंदू स्वयंसेवक संघ ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस गोल्डन जुबली समारोह के मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत हो सकते हैं, इस समारोह की लंदन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है, मोदी सरकार के कई हैवीवेट कैबिनेट मंत्री, संघ के प्रमुख नेता गण और भाजपा के शीर्ष नेताओं की इस समारोह में हिस्सा लेने की संभावना है। इस मौके पर ब्रिटेन का राज परिवार, लंदन के मेयर, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत दुनिया के कई महान क्रिकेटर, लंदन व भारत के कई शीर्ष उद्योगपति उपस्थित रह सकते हैं। इस समारोह में वक्ता के तौर पर वर्जिन ग्रुप के चैयरमेन रिचर्ड ब्रैनसन शाकाहारी आहार की वकालत करते नज़र आ सकते हैं, ‘बीफ बैन‘ करना क्यों जरूरी है?‘ इस बाबत ब्रैनसन अपनी स्पीच देते नज़र आएंगे, यूं भी ब्रैनसन का मानना है कि ज्यों-ज्यों मांसाहार की प्रवृत्ति बढ़ेगी उसी अनुपात में ग्लोबल वार्मिंग भी बढ़ेगी। जिस अनुपात में मोदी जी का यश सहरदें लांघ रहा है, उसी अनुपात में संघ भी उन तमाम मुल्कों में खासा सक्रिय हो गया है, जहां अप्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी तादाद है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!