…और अंत में |
June 19 2017 |
पार्टी के अंदर व बाहर चौतरफों हमलों से घिरी आम आदमी पार्टी को एक नया आत्म ज्ञान प्राप्त हुआ है। यह आत्म ज्ञान डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया से सीबीआई की पूछताछ के बाद और प्रखर हुआ है। पार्टी ने अपने कोर ग्रुप में आत्म मंथन के बाद यह फैसला लिया है कि इस बार के गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। खासकर गुजरात को लेकर आप ने काफी पहले से तैयारियां की थी, स्वयं केजरीवाल गुजरात को लेकर काफी उत्साहित थे। पर आप से जुड़े सूत्रों का मानना है कि फिलहाल पार्टी अपना सारा फोकस दिल्ली पर रखेगी, ताकि यहां सरकार अच्छे से काम कर सके। पहले स्वयं केजरीवाल चाहते थे कि इन प्रदेशों में अगर पार्टी को 6 फीसदी वोट भी मिल जाते हैं तो पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो सकता है। (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |