काले धन की वापसी |
September 20 2015 |
देश की आर्थिक सेहत में गिरावट को लेकर वित्त मंत्रालय चिंता में है। मंत्रालय के वरिश्ठ अधिकारी लगातार इस बात पर गहन चिंतन-मनन कर रहे हैं कि आखिरकार क्यों स्टाॅक माॅर्किट से लेकर सोना और रीयल इस्टेट मार्किट में गिरावट का दौर जारी है। डाॅलर के मुकाबले रूपए की सेहत लगातार कमजोर हो रही है। जिन देशों ने बड़े निवेश का भरोसा दिया था उन देशों यहां तक कि जापान से भी पैसा नहीं आ रहा है। भारतीय उद्योग भी इसी मंदी का शिकार है। हैरत की बात यह है कि पिछले दिनों जो थोड़ा-बहुत पैसा भारत में आया है वह माॅरीशस और सिंगापुर रूट से। सनद रहे कि इस रूट से अमूमन वही पैसा लौट कर देश में आता है जिसे हवाला या अन्य माध्यमों से वहां रूट किया गया हो। |
Feedback |