अमर की पार्टी में राहत के सुर |
September 04 2016 |
अमर सिंह इन दिनों फिर से अपने पुराने रंग में नजर आने लगे हैं, वे अपने खास मित्र जी टीवी के सुभाष चंद्रा के सम्मान में इस 11 सितंबर को एक जोरदार पार्टी दिल्ली के अपने फॉर्महाउस में दे रहे हैं। यह पार्टी चंद्रा के राज्यसभा में आने की खुशी में है। मेहमानों की लिस्ट मे जहां दिल्ली और यूपी के बड़े नेता, बड़े बिजनेसमैन, स्वनामधन्य पत्रकार शामिल हैं। तो अमर की इस पार्टी को यादगार बनाने के लिये बॉलीवुड के कई चमकते सितारे भी नाचते-थिरकते नजर आ सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के नामचीन सूफी सिंगर राहत फतेह अली खान भी इस मौके पर अपनी रुहानी तान छेड़ते नजर आ सकते हैं। |
Feedback |